भारत में सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनी लिस्ट 2023

हेलो दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं| ऐसी कौन सी सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनी है और क्या उनका डिविडेंड यील्ड परसेंटेज है, और कैसे वह कंपनी परफॉर्म कर रही है। इसके बारे में हम इस आर्टिकल में डिटेल में जानेंगे, तो चलिए।

Top 10 सबसे ज्यादा dividend देणे वाली company

डिविडेंड क्या होता है?

तो पहले, डिविडेंड क्या होता है, यह आपको पता होना चाहिए। ज्यादातर लोगों को डिविडेंड के बारे में पता ही होगा, लेकिन जिन लोगों को पता नहीं है, उनके लिए मैं बताना चाहूंगा कि डिविडेंड जो है, वह कंपनी के मुनाफे से कुछ प्रतिशत शेयरहोल्डर्स को दिया जाता है, जो डायरेक्टली उनके बैंक अकाउंट में जमा होता है। यह डिविडेंड स्टॉक के कुछ प्रतिशत होता है, और जिस स्टॉक का जितना डिविडेंड यील्ड ज्यादा होगा, उतना ही उसे स्टॉक का डिविडेंड ज्यादा होगा। तो आईए, देखते हैं: ऐसी कौन सी सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनी है।

सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनी लिस्ट 2023

तो यह है सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनी की लिस्ट नीचे दिए गए लिस्ट में पिछले साल में यानी 2022 में जिन भी कंपनी ने सबसे ज्यादा डिविडेंड यील्ड दी है उन्हें हमने इस लिस्ट में ऐड किया है| हमने इस लिस्ट में सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली 10 कंपनियों को चुना है और उनके बारे में विस्तार से जानकारी दी है|

  1. Vedanta Limited/वेदांता लिमिटेड
  2. Indian Oil Corporation Limited/इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन
  3. Coal India Limited
  4. Swastik Safe Deposit /स्वास्तिक सेफ डिपॉजिट एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड
  5. Narmada Gelatines Limited/नर्मदा जिलेटिनस लिमिटेड
  6. Hindustan Zinc Limited/हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड
  7. Xchanging Solutions Ltd/एक्सचेंजिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड
  8. Bhansali Engineering Polymers Ltd/भंसाली इंजीनियरिंग लिमिटेड
  9. IRB IncIT Fund
  10. PTC India Ltd

Vedanta Limited/वेदांता लिमिटेड

तो हमारे पहले नंबर पर आती है वेदांता लिमिटेड। इसके बारे में कई लोगों ने सुना होगा, क्योंकि यह कंपनी स्टॉक डिविडेंड के बारे में काफी चर्चित होती है। क्योंकि इस कंपनी का डिविडेंड यील्ड जो है, वह काफी ज्यादा है दूसरे स्टॉक के मुकाबले, जो कि लगभग 20 से 45% के आसपास होता है। इस स्टॉक का डिविडेंड यील्ड प्रतिशत काम ज्यादा होते रहता है।

कंपनी के मुनाफे के अनुसार, अगर कंपनी के मार्केट कैपिटल की बात की जाए, तो कंपनी का मार्केट कैपिटल है एक लाख करोड़ का, और कंपनी की करंट मार्केट प्राइस जो है, वह 280 रुपए चल रही है। कंपनी ऑयल ऐंड गैस एंड मेटल इंडस्ट्री में काम करती है, जिसकी चलते कंपनी में मुनाफे की संभावना ज्यादा होती रहती है।

Indian Oil Corporation Limited/इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन

इस कंपनी के बारे में हम सब ने सुना है, जो है इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन। यह कंपनी रिफाइनरीज इंडस्ट्री में काम करती है, और कंपनी का करंट मार्केट प्राइस 77 रुपए के आसपास चल रहा है। कंपनी का मार्केट कैपिटल भी काफी है, लगभग 2 लाख करोड़ रुपए।

कंपनी के मुनाफे की बात करें, तो कंपनी के मुनाफे के अनुसार कंपनी का डिविडेंड यील्ड ज्यादा होता है, लेकिन यह अच्छा होता है क्योंकि इस कंपनी के मुनाफे के अनुसार, इसका डिविडेंड यील्ड अच्छा होता है दूसरे स्टॉक के मुकाबले, और यह स्टॉक डिविडेंड के मामले में काफी ज्यादा होता है।

Coal India Limited

इस कंपनी के बारे में आपने सुना ही होगा। यह कंपनी का करंट मार्केट प्राइस है 288 रुपए और कंपनी का P/E रेशों 6.52 है, जो हमें दर्शाता है कि कंपनी काफी स्टेबल है। कंपनी का जो करंट मार्केट प्राइस है, वह ओवरवैल्यूड या फिर कम नहीं है।

कंपनी का टोटल मार्केट कैपिटल 177,547 करोड़ है, और कंपनी का डिविडेंड यील्ड, यानी कंपनी कितने प्रतिशत डिविडेंड देती है उसके स्टॉक के प्रति, वह है 8.42%, जो कि काफी ज्यादा माना जाता है।

Swastik Safe Deposit /स्वास्तिक सेफ डिपॉजिट एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड

स्वास्तिक सेफ डिपॉजिट एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड एक ऐसा स्टॉक है जिसने 1 साल में 23% की एवरेज डिविडेंड यील्ड दी है। अगर स्टॉक की प्राइस के बारे में बात की जाए, तो स्टॉक की करंट मार्केट प्राइस जो है, वह 4.29 रुपए है। कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन की बारे में बात की जाए, तो कंपनी का मार्केट कैपिटल सिर्फ 10 लाख है, जो कि बहुत कम है। कंपनी बस एक साल पुरानी है, इसलिए कंपनी का ज्यादा डाटा अवेलेबल नहीं है, लेकिन कंपनी ने एक ही साल में तगड़े डिविडेंड यील्ड के साथ सब का ध्यान खींच लिया है।

Narmada Gelatines Limited/नर्मदा जिलेटिनस लिमिटेड

बढ़ते हैं अगले स्टॉक के तरफ, अगला स्टॉक है नर्मदा जिलेटिनस लिमिटेड। अगर डिविडेंड यील्ड के बारे में बात की जाए, तो नर्मदा जिलेटिन लिमिटेड पिछले साल में 22.53% डिविडेंड यील्ड दे चुका है। जो ₹100 के आसपास होता है, अगर स्टॉक की करंट मार्केट प्राइस की बात की जाए, तो नर्मदा जिलेटिनस लिमिटेड की करंट मार्केट प्राइस 443 है और कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 268 करोड़ है।

Hindustan Zinc Limited/हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड

हमारा अगला स्टॉक है हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, जिसकी डिविडेंड यील्ड पिछले साल में 19.63% है, और जिसने अभी तक पिछले साल में डिविडेंड दिया है, 61.50 रुपए। अगर स्टॉक की करंट मार्केट प्राइस के बारे में बात की जाए, तो अभी स्टॉक का प्राइस 313 रुपए है और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड का मार्केट केपीटलाइजेशन 132,379 करोड़ है। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की P/E रेशों के बारे में बात की जाए तो वह 14 है, जो इस इंडस्ट्री में आम मानी जाती है।

Xchanging Solutions Ltd/एक्सचेंजिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड

इस कंपनी का मार्केट कैपिटल 1000 करोड़ के आसपास है और कंपनी का P/E रेशों 48 के आसपास चल रहा है, जो काफी ज्यादा माना जाता है। अगर कंपनी के डिविडेंड यील्ड के बारे में बात की जाए, तो कंपनी ने पिछले साल में 16.40% की डिविडेंड यील्ड दी है, जो होती है 15 रुपए के आसपास। अगर कंपनी के करंट मार्केट प्राइस के बारे में बात की जाए, तो वह है 91.45।

Bhansali Engineering Polymers Ltd/भंसाली इंजीनियरिंग लिमिटेड

भंसाली इंजीनियरिंग लिमिटेड का करंट मार्केट प्राइस है 88 रुपए, और अगर डिविडेंड यील्ड के बारे में बात की जाए, तो 13.18% का डिविडेंड यील्ड भंसाली इंजीनियरिंग लिमिटेड प्रोवाइड करती है, जो कि मिलकर ₹17 के आसपास होता है।

कंपनी के बारे में बात की जाए तो कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन है 2000 करोड़ के आसपास, और कंपनी का P/E रेशों 15 के आसपास है। अगर कंपनी के नेट प्रॉफिट के बारे में बात की जाए, तो कंपनी का पिछले क्वार्टर का प्रॉफिट लगभग 50 करोड़ के आसपास है, जो कि उतना ही कंपनी का प्रॉफिट हर क्वार्टर में होता है।

IRB IncIT Fund

हमारी अगली कंपनी है IRB IncIT Fund, यह कंपनी ने पिछले साल में 11.23% का डिविडेंड यील्ड दिया है, जो कि लगभग आठ रूपए के आसपास होता है। कंपनी की करंट मार्केट प्राइस 71.69 रूपीस चल रही है, और कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन लगभग 4000 करोड़ के आसपास है। कंपनी के पी रेशों के बारे में बात की जाए तो 8 का P/E रेशों हमें देखने को मिलता है। अगर कंपनी के फाइनेंशियल के बारे में बात की जाए, तो कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले क्वार्टर से गिर के 89 करोड़ हो चुका है, जो मार्च 2023 के क्वार्टर में 155 करोड़ था।

PTC India Ltd

PTC India Ltd यह कंपनी ने पिछले साल में 10 पॉइंट 16% का डिविडेंड यील्ड दिया है जो की 13 रुपए के आसपास होता है कंपनी के करंट मार्केट प्राइस के बारे में बात की जाए तो कंपनी का करंट मार्केट प्राइस 133 रुपए के आसपास ट्रेड हो रहा है और अगर कंपनी के मार्केट केपीटलाइजेशन के बारे में बात की जाए तो कंपनी का टोटल मार्केट कैपिटल है लगभग 4 करोड़ के आसपास इस प्रकार अगर हम कंपनी के पी रेशों की तरफ देख तो 8 का P/E रेशों हमें देखने को मिलता है अगर कंपनी के फंडामेंटल्स के बारे में बात की जाए तो कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले क्वार्टर से गिर के 89 करोड़ हो चुका है जो मार्च 2023 के क्वार्टर में 155 करोड़ था

FAQ

शेयर मार्केट में सबसे ज्यादा डिविडेंड कौन सी कंपनी देती है?

वेदांता लिमिटेड अभी तक सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनी मानी जाती है इस कंपनी की डिविडेंड यील्ड लगभग 30 से 40% होती है

कौन कौन सी कंपनी डिविडेंड दे रही है?

Vedanta Limited/वेदांता लिमिटेड
Indian Oil Corporation Limited/इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन
Coal India Limited
Swastik Safe Deposit /स्वास्तिक सेफ डिपॉजिट एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड
Narmada Gelatines Limited/नर्मदा जिलेटिनस लिमिटेड
Hindustan Zinc Limited/हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड
Xchanging Solutions Ltd/एक्सचेंजिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड
Bhansali Engineering Polymers Ltd/भंसाली इंजीनियरिंग लिमिटेड
IRB IncIT Fund
PTC India Ltd

यह कंपनियों ने पिछले साल में सबसे अधिक डिविडेंड यील्ड की है अधिक जानकारी के लिए आप हमारी पोस्ट पढ़ सकते हैं

शेयर में डिविडेंड कैसे मिलता है?

शेयर में डिविडेंड हमेशा कंपनी के मुनाफे के ऊपर मिलता है| यह डिविडेंड कंपनी के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स तय करते हैं, की कितना मिलना चाहिए

सारांश

तो दोस्तों यह थी हमारी आज की टॉप 10 सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनी की लिस्ट अगर आपको भी ज्यादा डिविडेंड पाना है तो आप इन ऊपर दिए गए कंपनी में निवेश करके अच्छा खासा डिविडेंड कमा सकते हैं और एक पैसिव इनकम सोर्स जनरेट कर सकते हैं तो आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और किसी भी तरीके के फाइनेंशियल डिसीजन लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर सलाह ले इस जानकारी से कोई भी डिसीजन ना ले यह जानकारी सिर्फ एजुकेशनल परपज के लिए है

3 thoughts on “भारत में सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनी लिस्ट 2023”

Leave a Comment