01
02
credit:Unsplash
03
गंधार ऑयल रिफाइनरी के आईपीओ के इश्यू डेट की बात करें तो यह 22 नवंबर, 2023 को खुल रहा है। वहीं, निवेशक इसे 24 नवंबर 2023 तक सब्सक्राइब कर पाएंगे।
credit:Unsplash
04
credit:Unsplash
05
डीमैट खाते में शेयरों को 4 दिसंबर, 2023 को क्रेडिट किया जाएगा। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 5 दिसंबर, 2023 को होगी। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी।
credit:Unsplash
06
credit:Unsplash
07
कंपनी इस आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम में से 185 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए खर्च करेगी।
credit:Unsplash
08
वहीं, कुल 22.71 करोड़ रुपये का कर्ज वापस करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा 27.73 करोड़ रुपये की रकम का इस्तेमाल अलग-अलग सामान खरीदने के लिए किया जाएगा।
credit:Unsplash
09
इस आईपीओ में एक लॉट में कुल 88 शेयर है। ऐसे में रिटेल निवेशक इस इश्यू में कम से कम 1 लॉट की बोली लगा सकते हैं।
credit:Unsplash
10
गंधार ऑयल रिफाइनरी कई कंपनियों जैसे पतंजलि, डाबर, यूनिलीवर, बजाज कंज्यूमर केयर जैसी कई कंपनियों के लिए प्रोडक्ट बनाती है।
credit:Unsplash
11
कंपनी के प्रॉफिट की बात करें तो यह पिछले वित्त वर्ष में यह 163.58 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 213.17 करोड़ रुपये हो गया है।
credit:Unsplash
12
ऐसे में केवल एक साल में कंपनी के प्रॉफिट में करीब 30.3 फीसदी का इजाफा हुआ है।
credit:Unsplash