नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए आर्टिकल में दोस्तों इस आर्टिकल में हम देखने वाले हैं कि ऐसी कौन सी कंपनी है जिसको 1400 करोड़ का आर्डर मिला है और यह कंपनी एक पेनी स्टॉक है जो की ₹85 के अंदर आता है दोस्तों क्या है इस कंपनी के बारे में खबर और कैसे आपको इस खबर से फायदा हो सकता है यह जानेंगे हम इस आर्टिकल में तो बने रहिए
दोस्तों आर्टिकल शुरू करने से पहले अगर आपने हमारे वेबसाइट के पुष्प सब्सक्रिप्शन को सब्सक्राइब नहीं किया है तो कृपया सब्सक्राइब कर दीजिए ताकि आपको ऐसे ही खबरें सबसे पहले मिल सके
दोस्तों अगर बात करते हैं कंपनी के बारे में तो कंपनी का नाम है SJVN लिमिटेड जो की बिजली बनाने का काम करती है कंपनी काफी समय से हाइड्रो पावर एनर्जी बढ़ाने पर भर भी काम करती है इस स्टॉक में पिछले तीन सालों में 240 प्रतिशत के मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं और इन्वेस्टर इस स्टॉक से काफी आकर्षित है
दोस्तों जैसे कि आपको बता दे इस कंपनी को हाल ही में 1400 करोड़ का उत्तराखंड में बिजली बनाने का प्रोजेक्ट मिला है जो कि कुछ इस प्रकार है, कंपनी 2040 तक 50000 मेगावाट की एनर्जी बिजली बनाने का वादा करती है और 2026 तक 12000 मेगावाट की बिजली जनरेट करेगी
कंपनी को यह जो 1400 करोड़ का आर्डर मिला है यह कुछ इस प्रकार का है, November 30, 2023 को, SJVN Limited ने announce किया कि उन्होंने Uttarakhand में एक बड़ा बिजली project का दूसरा हिस्सा देश के main power network से सफल तौर पर जोड़ा है। Is project को Naitwar Mori Hydro Electric Project कहा जाता है, जो हर साल 265.5 million units बिजली उत्पन्न करेगा।
Unhone bijli को transfer करने के लिए एक 37 km की line भी बनाई है। इस company ने 60 MW Naitwar Mori Hydro Electric Project (NMHEP) को पूरा किया है। Project पूरा होने के बाद, Uttarakhand को मुफ्त बिजली दी जाएगी और project से प्रभावित परिवारों की मदद की जाएगी। इससे area में नौकरियां भी बनेगी और रास्ते, इमारतों जैसे चीज़ों को बेहतर बनाया जाएगा। Company का उद्देश्य है Bharat sarkar की urja yojna में मदद करना और 2026 तक 12,000 MW और 2040 तक 50,000 MW तक बिजली उत्पादन करने की दिशा में कदम बढ़ाना।
अगली खबर पढ़िए :
- इस ₹50 से कम वाली कम्पनी को मिला ₹230 करोड़ का बड़ा आर्डर – लग रहे है लगातार Upper Circuits
- 7400% रिटर्न दिए इस स्टॉक ने | अब मिला 1100 करोड़ का बड़ा आर्डर | FII ने भी शेयर खरीद लिए
- इस सरकारी कंपनी ने दिया दो साल बाद बोहोत बड़ा डिविडेंड | जानिए रिकॉर्ड डेट
- 1 शेयर पर मिलेंगे ६ शेयर | टूट पड़े निवेशक, जानिए क्या है नाम और रिकॉर्ड डेट
- Tata का ये शेयर भागा ₹3 से ₹3400 के पार, 112200% की बम्पर रिटर्न
- १ साल में 160% रिटर्न देने वाली कंपनी में होने वाला है Stock Split 1 शेयर के मिलेंगे ५ शेयर
- इस कम्पनी ने दिया 2200% का रिटर्न ! ₹०.33 पैसों से ₹7.32 रुपए गया है , अब बोनस शेयर देगा।
तो यही thi दोस्तों आज की ताजा खबर हम आपको बता दे कि यह जानकारी सिर्फ एजुकेशनल परपज के लिए है इस जानकारी से प्रभावित होकर कोई भी वित्तीय डिसीजन ना ले
Disclaimer :-बाजार प्रॉफिट (BazarProfit.in) का मुख्य उद्देश्य बाजार समझ, वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है और जानकारी साझा करना है। हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ शिक्षा और मनोरंजन प्रदान करना है। हम सेबी से पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं और न किसी निवेश या वित्तीय सलाह प्रदान करते हैं। अपने निवेश या वित्तीय फैसलों के लिए आप ही जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने निवेश को समझने के लिए सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।