हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आपके इस नए आर्टिकल में तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में देखने वाले है जिस मै हम बताएँगे की कोनसा आईपीओ लॉन्च होने को जा रहा है
आज़ाद इंजीनियरिंग आईपीओ : आज़ाद इंजीनियरिंग लिमिटेड नामक कंपनी ने ₹740 करोड रुपए की अपनी आरंभिक सार्वजनिक निगम आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 499- 524 रुपए प्रतिशत तय किया है।
कंपनी ने घोषणा २० दिसम्बर को कंपनी का आईपीओ खुलेगा और २२ दिसम्बर को बंद जायेगा। और एंकर निवेशक 19 दिसंबर को बोली लगा पाएंगे।
240 करोड रुपए का price
हैदराबाद मई स्थित कंपनी आज़ाद इंजीनियरिंग लिमिटेड के आईपीओ में ₹240 करोड रुपए तक के प्रेसिडेंट के साथ ही एक प्रवर्तक निवेशकोंद्वारा कुल ₹500 करोड रुपए तक की इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश की जाएगी।
(ओ ऐफ एस ) में प्रमोटर राकेश चोपदर ₹ 204.97 करोड रुपए की शेयर और निवेशक पिरामल स्ट्रक्चर क्रेडिट ऑपुरच्यरुनिटीज फंड 260.85 करोड रुपए के शेयर बेचेंगे।
जबकि अन्य बिक्री शेयर धाराक शेष 34.18 करोड रुपएके शेयर के लिए डीएमआई फाइनेंस होंगे।
किसकी कितनी हिस्सेदारी।
कंपनी 78.61 प्रतिशत प्रमोटरों की हिस्सेदारी है , जिसमें सबसे ज़्यादा शेयर राकेश चोपदार के है कुल मिलकर 77.46 प्रतिशत उनके शेयर शामिल है, जिसमे ९. ३ प्रतिशत हिस्सेदारी पीरामल स्ट्रक्चर्ड क्रेडिट ऑपुरच्यरुनिटीज फण्ड की हिस्सेदारी है
,और सार्वजनिक हिस्सेदारी 21.39 प्रतिशत है। 26 दिसंबर तक आईपीओ शेयर को अलॉटमेंट के आधार को अंतिम रूप देगी और इक्विटी शेयर 27 दिसंबर तक सफल निवेशकों के अकाउंट में जमा हो जाएंगे।
आज़ाद इंजीनियरिंग के शेयर आईपीओ के शेड्यूल के अनुसार 28 दिसंबर यानी टी + 3 टाइमलाइन से बाजार में बिज़नेस के लिए उपलब्ध होंगे।
एक्सेस कैपिटल आइसीआइसीआइ सिक्योरिटीज ,एसबीआई कैपिटल मार्केट और आनंद राठी एडवाइजर इशू बुक रनिंग लीड मैनेजर है जबकि कीपिंग टेक्नोलॉजी ऑफर के रजिस्टर है.
कंपनी की जानकारी :
कंपनी के बारे बताया जाये तो ये आजाद इंजीनियरिंगएयरोस्पेस सुरक्षा ,ऊर्जा ,तेल और गैस उद्योगों में वैश्विक मूल उपकरण निर्माता को उत्पादों की करती है।
ऊर्जा आरोस्पेस और रक्षा और तेल और गैस जैसे बिज़नेस इलेक्ट्रिक हनीवेल इंटरनेशनल इंक ,मित्सुबिसी हेवी इंडस्टरीज लिमिटेड सिमेंस एनर्जी ,ईटन एयरोस्पेस और मैन एनर्जी सॉल्यूशंस एस इ जैसे ग्राहक कंपनी के पास है।
तो दोस्तों यही थी जानकारी इस IPO के बारे में , धन्यवाद्।
Disclaimer :-बाजार प्रॉफिट (BazarProfit.in) का मुख्य उद्देश्य बाजार समझ, वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है और जानकारी साझा करना है। हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ शिक्षा और मनोरंजन प्रदान करना है। हम सेबी से पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं और न किसी निवेश या वित्तीय सलाह प्रदान करते हैं। अपने निवेश या वित्तीय फैसलों के लिए आप ही जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने निवेश को समझने के लिए सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।